स्वास्थ्य

Corona Update कोरोना अपडेट : देश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ी, पिछले 24 घंटों में आए 37 हाजर से ज्यादा नए मामले

Shiv Kumar Mishra
25 Aug 2021 12:12 PM IST
Corona Update कोरोना अपडेट :  देश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ी, पिछले 24 घंटों में आए 37 हाजर से ज्यादा नए मामले
x

देश में कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. दो दिन की राहत के बाद भारत में कोरोना के नए केस फिर बढ़ गए हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 37 हजार 593 पॉजिटिव केस सामने आए हैं वहीं 648 मरीजों की मौत हुई. हालांकि बीते दिन कोरोना से 34,169 ठीक भी हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 25 लाख 12 हजार 366 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 35 हजार 758 मरीज पहुंच गया है. भारत में अब तक 3 करोड़ 17 लाख 54 हजार 281 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी भी तक 3 लाख 22 हजार 327 एक्टिव केस मौजूद हैं.

केरल में बुधवार को कोविड के 24,296 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38 लाख 51 हजार 984 हो गयी. जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,757 पर पहुंच गयी. केरल में 26 मई के बाद यह दूसरी बार है जब एक दिन सामने आये संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 हजार से अधिक रही है. 26 मई को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 नए मामले सामने आए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 24 अगस्त तक देशभर में 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 61.90 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अबतक 51 करोड़ 11 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

Next Story