स्वास्थ्य

कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में संक्रमण के मामले 31 हजार के पार

सुजीत गुप्ता
23 Sept 2021 12:32 PM IST
कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में संक्रमण के मामले 31 हजार के पार
x

गुरुवार को आए कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31,923 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 282 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 31,990 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर आज 3,01,604 पहुंच गई जो कि 187 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,46,050 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,28,15,731 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले सामने आए थे जबकि 383 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 34,167 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,989 पहुंच गई थी जो कि 186 दिनों में सबसे कम थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले सामने आए थे जबकि 252 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 34,469 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। वहीं सोमवार की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले सामने आए थे जबकि 295 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 43,938 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि कल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,18,181 थी।


Next Story