स्वास्थ्य

कोरोना अपडेट : देश में 6 दिन बाद आए 35000 से कम नए मामले, 417 लोगों की हुई मौत

Shiv Kumar Mishra
16 Aug 2021 7:01 PM IST
कोरोना अपडेट : देश में 6 दिन बाद आए 35000 से कम नए मामले, 417 लोगों की हुई मौत
x

देश में कोरोना वायरस के ताजा मामलों के ग्राफ में गिरावट आई है. केंद्रिय मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 32,937 नए केस सामने आए हैं इस दौरान 417 लोगों की मौत हुई. हालांकि पिछले 24 घंटे में 35,909 मरीज ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना की कुल संख्या 3,22,25,513 हो गई है. बीते दिन के आंकड़ों के बाद देश में अब तक 4,31,642 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक कुल 3,14,11,924 डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में वर्तमान समय में कोरोना के कुल 3,81,947 केस सक्रिय हैं.

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हर दिन केरल में देखे जा रहे हैं. बीते दिन भी आधे से ज्यादा केस केरल में आए. रविवार को कोविड के 18,582 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख 69 हजार हो गयी. वहीं 102 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 18,601 पर पहुंच गयी. 24 घंटे के दौरान 20,829 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34 लाख 92 हजार 367 हो गयी.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.46 फीसदी है. एक्टिव केस 1.20 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Next Story