स्वास्थ्य

कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटों में 34 हजार से ज्यादा नए केस आए, हुई 320 लोगों की मौत

सुजीत गुप्ता
17 Sept 2021 12:37 PM IST
कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटों में 34 हजार से ज्यादा नए केस आए, हुई 320 लोगों की मौत
x

भारत में कोरोना वायरस का कहर अभी भी बरकरार है. लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 34 हजार 403 नए केस सामने आए है. इस दौरान 320 लोगों की मौत हुई, वहीं बीते दिन 37,950 लोग ठीक भी हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 33 लाख 81 हजार 629 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों का कुल संख्या 4 लाख 44 हजार 248 पहुंच गया है. भारत में अब तक 3 करोड़ 25 लाख 98 हजार 424 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी भी तक 3 लाख 4 हजार 973 एक्टिव केस मौजूद हैं.

केरल में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए और महामारी से 178 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44 लाख 46 हजार 228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई. पिछले एक दिन में 26,563 मरीज ठीक हुए. संक्रमण की दर 18.25 फीसदी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 16 सितंबर तक देशभर में 77 करोड़ 24 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 67.43 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अबतक करीब 55 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story