स्वास्थ्य

कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटे में 38 हजार से ज्यादा मामले, 497 मरीजों की हुई मौत

Shiv Kumar Mishra
11 Aug 2021 1:04 PM IST
कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटे में 38 हजार से ज्यादा मामले, 497 मरीजों की हुई मौत
x

देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ गया है. एक दिन की राहत के बाद फिर कोरोना के नए मामलों के आंकड़ों का ग्राफ ऊपर चढ़ गया. बुधवार को देश में कोरोना के 38 हजार 353 पॉजिटिव केस मिले हैं, वहीं बीते दिन 497 मरीजों की मौत हुई है. देखा जाए तो कल 40013 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़तें मामलों को देखते हुए तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी कर दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना की कुल संख्या 3,20,36,511 हो गई है. बीते दिन के आंकड़ों के बाद देश में अब तक 4,29,179 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक कुल 3,12,20, 981 डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में वर्तमान समय में कोरोना के कुल 3,86,351 केस सक्रिय हैं.

केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,119 नये मामले सामने आये] जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,86,693 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण दर 16 फीसदी के करीब पहुंच गयी है. पिछले एक दिन में महामारी से 152 लोगों की मौत हो गयी है, जिसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18004 हो गयी है. सोमवार से अब तक 18493 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 33,96,184 हो गयी है.

देश में अब तक लोगों को कोविड-19 टीके की करीब 52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को टीके की 37 लाख से अधिक (37,76,765) खुराक दी गई. इनमें से 18 से 44 आयुवर्ग के 20,47,733 लोगों को दी गयी पहली खुराक और 4,05,719 लोगों को दी गई दूसरी खुराक शामिल है.

मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है . अब तक देश में इस आयुवर्ग के 18,20,95,467 लोगों को पहली खुराक और 1,29,39,239 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश- में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है.

1

Next Story