स्वास्थ्य

CoronaVirus: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 1 दिन में सामने आए 3 हजार से ज्यादा नए मामले, 6 महीने का टूटा रिकॉर्ड

Arun Mishra
30 March 2023 11:21 AM IST
CoronaVirus: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 1 दिन में सामने आए 3 हजार से ज्यादा नए मामले, 6 महीने का टूटा रिकॉर्ड
x
इधर, दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.

CoronaVirus: वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) का भारत में पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है।

बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,016 मामले

देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,016 मामले सामने आए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73% दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71% दर्ज किया गया है. ये आंकड़ा लगभग छह महीने में सबसे अधिक है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 13,509 हो गए हैं. इससे पहले पिछले साल 2 अक्टूबर को कुल 3,375 मामले दर्ज किए गए थे. 14 नई मौतों के साथ देश में COVID-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,862 हो गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

इधर, दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज दोपहर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ बैठक करेंगे. स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी, डायरेक्टर जेनरल हेल्थ सर्विसेज़, ऑक्सीजन और टेस्टिंग के नोडल ऑफिसर और एलएनजेपी सहित कई अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,47,12,692 हुई

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 12 हजार 692 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 68 हजार 321 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 862 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)

अभी कुल एक्टिव केस- 13 हजार 509

अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 12 हजार 692

अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 68 हजार 321

अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 862

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 2.73 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 1.71 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.78 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Next Story