सफल रहा टेस्ट, प्लाज्मा थैरेपी से ठीक हुआ दिल्ली का पहला कोरोना मरीज
कोरोना वायरस से भारत में अब तक 18,600 से ज्यादा लोग बीमार हैं. वहीं, 590 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में एक अच्छी खबर ये आई है दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल से. अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि उनके यहां दिल्ली का एक मरीज भर्ती है, जो पहले बेहद गंभीर स्थिति में था. लेकिन प्लाज्मा थैरेपी से उसका इलाज करने पर वह बहुत तेजी से रिकवर कर रहा है.
49 वर्षीय ये पुरुष मरीज दिल्ली का रहने वाला है. इसे 4 अप्रैल को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि मरीज को अस्पताल में जब भर्ती किया गया था तब वह कोरोना के संक्रमण के मध्यम स्तर से गुजर रहा था.
अस्पताल ने बताया कि अगले कुछ दिनों में उसकी हालत गंभीर होने लगी. उसे टाइप-1 रेस्पिरेटरी फेल्योर के साथ न्यूमोनिया हो गया. हमने उस मरीज को 8 अप्रैल को वेंटिलेटर पर रखा. मरीज के परिवार ने जब यह देखा कि उसकी हालत सुधर नहीं रही है, तब उन्होंने हमसे प्लाज्म थैरेपी से इलाज करने को कहा.
14 अप्रैल को अस्पताल के डॉक्टरों ने प्लाज्मा ट्रीटमेंट शुरू किया. इसके बाद मरीज की हालत सुधरती चली गई. चार दिन बाद 18 अप्रैल को हमने उस मरीज को वेंटिलेटर से हटा दिया. अब मरीज की हालत सामान्य है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि उसके दो कोरोना टेस्ट निगेटिव आए हैं. आइए जानते हैं कि क्या है प्लाज्मा थैरेपी.
कोरोना वायरस की वैक्सीन आने में करीब 12 से 18 महीने और लगेंगे. तब तक इलाज कैसे किया जाए...इस सवाल से पूरी दुनिया के डॉक्टर परेशान है. अलग-अलग तरीके सामने आ रहे हैं. लेकिन एक तरीका जो बेहद कारगर साबित हो रहा है वह है कोवैलेसेंट प्लाज्मा ट्रीटमेंट. यानी खून से प्लाज्मा निकालकर दूसरे बीमार शख्स में डाल देना.
असल में कोवैलेसेंट प्लाज्मा ट्रीटमेंट चिकित्सा विज्ञान की बेहद बेसिक टेक्नीक है. करीब 100 सालों से इसका उपयोग पूरी दुनिया कर रही है. इससे कई मामलों में लाभ होता देखा गया है और कोरोना वायरस के मरीजों में लाभ दिखाई दे रहा है.
यह तकनीक भरोसेमंद भी है. वैज्ञानिक पुराने मरीजों के खून से नए मरीजों का इलाज करते हैं. होता यूं है कि पुराने बीमार मरीज का खून लेकर उसमें से प्लाज्मा निकाल लेते हैं. फिर इसी प्लाज्मा को दूसरे मरीज के शरीर में डाल दिया जाता है.
अब शरीर के अंदर होने वाली प्रक्रिया को समझिए. पुराने मरीज के खून के अंदर वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन जाते हैं. ये एंटीबॉडी वायरस से लड़कर उन्हें मार देते हैं. या फिर दबा देते हैं. ये एंटीबॉडी ज्यादातर खून के प्लाज्मा में रहते हैं.
उनके खून लिए फिर उसमें से प्लाज्मा निकाल कर स्टोर कर लिया. जब नए मरीज आए तो उन्हें इसी प्लाज्मा का डोज दिया गया. ब्लड प्लाज्मा पुराने रोगी से तत्काल ही लिया जा सकता है.
इंसान के खून में आमतौर पर 55 फीसदी प्लाज्मा, 45 फीसदी लाल रक्त कोशिकाएं और 1 फीसदी सफेद रक्त कोशिकाएं होती हैं. प्लाज्मा थैरेपी से फायदा ये है कि बिना किसी वैक्सीन के ही मरीज किसी भी बीमारी से लड़ने की क्षमता विकसित कर लेता है.
इससे वैक्सीन बनाने का समय भी मिलता है. तत्काल वैक्सीन का खर्च भी नहीं आता. प्लाज्मा शरीर के अंदर एंटीबॉडीज बनाता है. साथ ही उसे अपने अंदर स्टोर भी करता है. जब यह दूसरे व्यक्ति के शरीर में डाला जाता है तब वहां जाकर एंटीबॉडी बना देता है. ऐसे करके कई शख्स किसी भी वायरस के हमले से लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं.
कोवैलेसेंट प्लाज्मा ट्रीटमेंट सार्स और मर्स जैसी महामारियों में भी कारगर साबित हुआ था. इस तकनीक से कई बीमारियों को हराया गया है. कई बीमारियों को जड़ से खत्म कर दिया गया है.
अब इस समय जब कोरोना वायरस कोविड-19 के इलाज को कोई साधन नहीं है. ऐसे में इस तकनीक को बेहद सटीक माना जा रहा है. क्योंकि इससे उपचार का 100 फीसदी परिणाम अभी तक आ रहा है. हालांकि, वैज्ञानिक इस बीमारी के इलाज के लिए अन्य तरीके भी खोज रहे हैं.