स्वास्थ्य

कोरोना को लेकर भारत में आई खुश खबरी, मरीजों की संख्या में आई आज यकायक बड़ी कमी!

Shiv Kumar Mishra
11 Aug 2020 9:56 AM IST
कोरोना को लेकर भारत में आई खुश खबरी, मरीजों की संख्या में आई आज यकायक बड़ी कमी!
x

कोरोना को लेकर आज भारत के लिए राहत भरी खबर आई है, जहां कई दिनों बाद संक्रमण में कमी दिखी है. एक दिन में कोरोना के 53,601 केस और 871 लोगों की मौत हुई है. देश का कुल आंकड़ा 22,68,676 हो गया है. इनमें से 6,39,929 ऐक्टिव केस हैं और 15,83,490 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. अब तक 45,257 लोगों की जान जा जुकी है.

यकायक दस हजार से ज्यादा केस कम आने से जहाँ देश वासियों के लिए राहत भरी खबर है वहीं अब तक 45,257 लोगों की जान जा जुकी है, ये बड़ी दुखद भरी बात है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 22,68,676 है जिसमें 6,68,929 सक्रिय मामले, 15,83,490 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 45,257 मौतें शामिल हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले सामने आए, 871 मौतें हुईं.

Next Story