स्वास्थ्य
भारत में कोरोना का बढ़ता हुआ आंकड़ा, पिछले 24घंटे में कोरोना के 22,252मामले, 467मौत
Shiv Kumar Mishra
7 July 2020 9:40 AM IST
x
कोरोना की सूची में अब भारत विश्व में तीसरे नंबर आ गया है.
भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना के 22,252मामले सामने आये है. जबकि 467मौतों के साथ देश में #COVID19 मामलों का आंकड़ा 7लाख के पार हो गया है. कोरोना की सूची में अब भारत विश्व में तीसरे नंबर आ गया है.
स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुतबिक सोमवार को कोरोना के 22,252मामले सामने आये है. जबकि 467मौतों के साथ देश में #COVID19 मामलों का आंकड़ा 7लाख के पार हो गया है. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,19,665 है जिसमें 2,59,557 सक्रिय मामले, 4,39,948 अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है जबकि अब तक 20,160 मौतें हो चुकी है.
Next Story