स्वास्थ्य

जल्द ही बाजार में आएगी 12 से 18 वर्ष की नई Corona वैक्सीन, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दी रिपोर्ट

Shiv Kumar Mishra
27 Jun 2021 3:21 PM IST
जल्द ही बाजार में आएगी 12 से 18 वर्ष की नई Corona वैक्सीन, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दी रिपोर्ट
x

कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन प्रोग्राम काफी तेजी के साथ चल रहा है। ऐसे में भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी Zydus Cadila ने 12-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए नई वैक्सीन बनाई है। ये जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होने लगेगी। केंद्र सरकार ने शपथ पत्र के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी शनिवार को दी।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से वैक्सीनेशन से संबंधित कई प्रश्न पूछे थे। उसी के जवाब में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी। साथ ही ये भी बताया कि साल के अंत तक सभी वयस्कों का टीकाकरण कराने की योजना है।

माना जा रहा है कि 18+ आयु के लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए वैक्सीन के लगभग 186.6 करोड़ डोज़ चाहिए होंगे। वॉक इन वैक्सीनेशन को भी अब मंजूरी मिल चुकी है।

देश में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अभी चिंता का विषय बना हुआ है। और अब तक आधी से भी कम आबादी कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेट हो सकी है।

Next Story