स्वास्थ्य

जरूर पढ़ें ये खबर: अब डेंगू मलेरिया मश्तिष्क ज्वर अपने अपने तेवर दिखायेंगे, निचली मध्यम व ग़रीब परिवार, इन रोगों से तबाह हो जाते हैं, कैसे बचें?

Shiv Kumar Mishra
6 July 2023 7:54 PM IST
जरूर पढ़ें ये खबर: अब डेंगू मलेरिया मश्तिष्क ज्वर अपने अपने तेवर दिखायेंगे, निचली मध्यम व ग़रीब परिवार, इन रोगों से तबाह हो जाते हैं, कैसे बचें?
x
Now dengue malaria encephalitis will show their attitude, lower middle and poor families

डॉ विजय नाथ मिश्रा

जुलाई अगस्त सितम्बर अक्तूबर, इन चार महीनों में, अब डेंगू मलेरिया मश्तिष्क ज्वर अपने अपने तेवर दिखायेंगे। निचली मध्यम व ग़रीब परिवार, इन रोगों से हार तबाह हो जाते हैं। पर अच्छी बात ये है कि ये सभी मच्छर जनित बीमारियाँ हैं और इनसे बचा जा सकता है। एक २००/- की मच्छर दानी, हज़ारों रुपये के दवाइयाँ से छुटकारा दिलवा सकतीं हैं।

इसी तरह, बाहर निकलते समय, इन मौसम में, हाथ पैर ढकने वाले कपड़े आपको और सुरक्षा दे सकते हैं। अब सरकार क्या कर सकती है! तो सरकार इन चार महीनों के बुख़ार के लिये, हर चिकित्सालयों में कुछ जाँच फटाफट बिना चिकित्सकीय तामझाम के करवा सकती है।

ये हैं - Haemoglobin, Platelets, WBC TLC DLC, Malarial ELISA, JE & Dengue Viral study, Chest X ray और ये मामूली खर्च सरकार वहन कर सकती है और सामने वाले परिवार का घर भी बच जाएगा। मलेरिया में दवाई पीएचसी में फ्री मिलती है।

डेंगू और जापानी बुख़ार में कोई ख़ास दवाई नहीं देना है। केवल बुख़ार की दवाई दें और अगर बीपी सुगर है तो उसके इलाज करें। १०० में से केवल १० मरीज़ों को कॉम्प्लिकेशन होते हैं जोक लिए मरीज़ को भर्ती किया जा सकता है।

Next Story