स्वास्थ्य

देश का दूसरा सीरो सर्वे: तो क्या देश में 5 करोड़ से ज्यादा है कोरोना पॉजिटिव मरीज

Shiv Kumar Mishra
26 Nov 2020 10:27 AM IST
देश का दूसरा सीरो सर्वे: तो क्या देश में 5 करोड़ से ज्यादा है कोरोना पॉजिटिव मरीज
x
देश के दूसरे सीरो सर्वे (Sero Survey) की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके अनुसार, 10 साल से ऊपर के 6.6 फीसदी लोग COVID-19 से संक्रमित हो चुके थे.

नई दिल्ली: देश के दूसरे सीरो सर्वे (Sero Survey) की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके अनुसार, 10 साल से ऊपर के 6.6 फीसदी लोग COVID-19 से संक्रमित हो चुके थे, जबकि 7.1 प्रतिशत वयस्कों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ एंटीबॉडीज मिली हैं. कुल मिलाकर यह समझे कि 10 साल से ऊपर का हर 15 में से 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुका था. सर्वे के मुताबिक, 7.43 करोड़ लोग अगस्त तक कोरोना से संक्रमित हो गए होंगे.

सर्वे का अनुमान है कि जब 26-32 कोरोना संक्रमण के मामले थे, तो हम टेस्ट के जरिए केवल एक को ही पकड़ पा रहे थे. इससे पहले सर्वे में यह संख्या और भी ज्यादा थी लेकिन टेस्टिंग बढ़ने की वजह से यह नीचे आई है. मई और अगस्त के बीच में वयस्कों में संक्रमण 10 गुना बढ़ा था. यह सर्वे अगस्त और सितंबर 2020 में किया गया था. उन्हीं 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांव और वार्ड में किया गया, जहां पहला सीरो सर्वे किया गया था. सर्वे का सैंपल साइज 29,082 था.

राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के अब तक के सबसे बड़े कोरोना सर्वे के नतीजे भी आ चुके हैं. दिल्ली में 20-24 नवंबर के बीच कराए घर-घर सर्वे के नतीजे के अनुसार, कुल 13,516 लोग लक्षण वाले यानी सिम्प्टोमैटिक पाए गए और 8,413 इनके कॉन्टैक्ट में आए लोगों की भी पहचान की गई. इनमें से अभी तक 11,790 लक्षण वाले और 6,546 इनके कांटैक्ट में आए लोगों का टेस्ट कराया गया. कुल 1,178 लोग कोरोना संक्रमित मिले यानि 6.42 प्रतिशत अभी तक का पॉजिटिविटी रेट है.

दिल्ली के 11 जिलों में सर्वे करने के लिए 8,968 टीम लगाई गई थीं और हर टीम में 3 लोग थे. यह सर्वे दिल्ली के 4,456 कंटेनमेंट जोन, घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों, बाजारों और ऐसे इलाकों में था, जहां संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है. 57.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया.

Next Story