स्वास्थ्य

अब व्हाट्सएप के जरिए भी होगी कोरोना वैक्सीन की स्लॉट बुकिंग, जानिए ये बेहद आसान तरीका

अब व्हाट्सएप के जरिए भी होगी कोरोना वैक्सीन की स्लॉट बुकिंग, जानिए ये बेहद आसान तरीका
x

आज व्हाट्सएप हम सब की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, इसी को देखते हुए अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सेहत का ध्यान रखते हुए एक और नई सर्विस लेकर आया है। यह सर्विस कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी। दरअसल अब आप व्हाट्सएप की मदद से वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग कर सकेंगे।

व्हाट्सएप ने मंगलवार को बताया कि MyGov Corona Helpdesk का यूज कर अब उपयोगकर्ता अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगा पाएंगे और साथ ही अपनी वैक्सीन अपॉइंटमेंट भी बुक कर पाएंगे। आइए आपको बताते हैं व्हाट्सऐप के जरिए वैक्सीन बुक करने का तरीका:

व्हाट्सएप से कैसे बुक करें वैक्सीन स्लॉट?

पहला काम यह है कि आप अपने फोन MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट का नंबर +91-9013151515 सेव करें।

अब व्हाट्सएप ओपन करें और MyGov Corona Helpdesk कॉन्टेक्ट को ओपन करें।

अब Book Slot लिखकर मैसेज करें।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी आएगा।

इसके बाद आपसे लोकेशन, तारीख और वैक्सीन का नाम चुनने का विकल्प मिलेगा।

इसके बाद आपके पिन कोड के हिसाब से आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि 5 अगस्त को, MyGov और WhatsApp ने यूजर्स के लिए चैटबॉट से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सर्विस शुरू की थी और अब तक, पूरे देश में 32 लाख उपयोगकर्ता आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं।

व्हाट्सएप पर कैसे वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

सबसे पहले अपने मोबाइल में +91-9013151515 को सेव करें।

इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें।

इस नंबर पर 'COVID Certificate' या 'Download Certificate' लिखकर भेजें।

अब आपके नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आएगा।

अब ओटीपी को चैट में भेजें।

अब उस मोबाइल नंबर से कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी मेंबर की लिस्ट दिखेगी।

अब जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, उसका सीरियल नंबर टाइप करके भेजें

मैसेज भेजते ही आपके पास PDF फॉर्मेट में वैक्सीन सर्टिफिकेट मिल जाएगा।


Next Story