स्वास्थ्य

केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों को 41 करोड़ टीके की खुराकें दी, जल्द 18 लाख खुराकें और मिलेंगी

केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों को 41 करोड़ टीके की खुराकें दी, जल्द 18 लाख खुराकें और मिलेंगी
x
केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों को 41 करोड़ टीके की खुराकें दी, जल्द 18 लाख खुराकें और मिलेंगी

नई दिल्ली: भारत के लगभग अधिकतर राज्यों में वैक्सीन की कमी चल रही है टीके की कमी होने के कारण अधिकांश टीका केन्द्रो पर ताला लग गया है.वही विपक्ष की तरफ से कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार सवाल खड़े किये जा रहे है. वही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना टीके की 41.69 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं और राज्यों के पास तथा निजी अस्पतालों में 2.74 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं.

मंत्रालय ने बयान में कहा कि टीके की 18,16,140 और खुराकों की आपूर्ति की जा रही है. सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 41,69,24,550 खुराक प्रदान की जा चुकी हैं और आगे 18,16,140 खुराकों की आपूर्ति करने की प्रक्रिया चल रही है.

भारत में कोरोना महामारी से लोगों को फिलहाल कुछ राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए मामले आ रहे हैं, जो मई के शुरुआत में चार लाख केस प्रतिदिन तक पहुंच गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,079 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 560 मरीजों की मौत हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक 3,02,27,792 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 43,916 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. देश में एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है. भारत में फिलहाल 4,24,025 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है.संक्रमण दर यानी की बात की जाए तो यह साप्ताहिक आधार पर 2.10 प्रतिशत पर है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.91 फीसदी रही, जो लगातार 26 दिन तीन प्रतिशत से नीचे है.







Next Story