स्वास्थ्य

WHO की चेतावनी, कोरोना महामारी 'बदतर' होती जा रही है

Shiv Kumar Mishra
9 Jun 2020 9:10 AM IST
WHO की चेतावनी, कोरोना महामारी बदतर होती जा रही है
x
“शोध से आए परिणामों में पाया गया है कि विश्व में अभी भी अधिकांश लोग संक्रमण के दायरे में हैं.”

कोरोना वायरस संक्रमण के दुनियाभर में अब तक 70 लाख से अधिक मामले हो चुके हैं और इसके कारण 4 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि महामारी 'बदतर' होती जा रही है.

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एदनहोम गेब्रेयासिस ने कहा, "इस महामारी में छह महीने से भी अधिक समय तक रहने के बाद भी अब तक कोई देश राहत की सांस नहीं ले पा रहा है." सोमवार को कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक लाख से अधिक मामले बीते 10 दिनों में दर्ज किए गए हैं और रविवार को सामने आए 75 फ़ीसदी मामले सिर्फ़ 10 देशों से हैं जिनमें अमरीका और दक्षिण एशिया शामिल है.

टेड्रोस ने साथ ही कहा कि डब्ल्यूएचओ को कई देशों से आए 'सकारात्मक संकेतों' ने प्रोत्साहित भी किया है. उन्होंने कहा, "इन देशों में अब सबसे बड़ा ख़तरा यह है कि यह अपनी उपलब्धि को लेकर आत्मसंतुष्ट हैं." "शोध से आए परिणामों में पाया गया है कि विश्व में अभी भी अधिकांश लोग संक्रमण के दायरे में हैं."

Next Story