हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में भारी बारिश के कारण 3 की मौत , स्कूल किए गए बंद

Special Coverage News
13 Aug 2018 5:49 AM GMT
हिमाचल में भारी बारिश के कारण 3 की मौत , स्कूल किए गए बंद
x
हिमाचल में भारी बारिश के कहर ने 3 लोगों की जान ले ली. इसी कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर कई जगह भूस्खलन होने से सड़क मार्ग ठप हो गए हैं, स्कूल भी बंद किए गए.

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा दी है. रविवार देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। भारी बारिश की वजह से कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.हमीरपुर के उपमंडल भोरंज में भारी बारिश से मकान गिर गया जहां मलबे में दबकर दादी और पोती की मौत हो गई है. भारी बारिश से जिला भर में आधा दर्जन से अधिक सड़कें बंद हैं. वहीं मंडी में भी एक की मौत की सूचना मिल रही है.


कालका-शिमला हाईवे पर चक्की मोड़ व तम्बु मोड़ के पास भुस्खलन होने के कारण हाईवे बंद हो गया है. हमीरपुर जिला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं. उपायुक्त हमीरपुर रिचा वर्मा ने खराब मौसम के मद्देनजर स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही कांगड़ा, शिमला, कुल्लू और मंडी जिले में भी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.


मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के निदेश मनमोहन शर्मा के मुताबिक, धर्मशाला में 110 एमएम, डलहौजी में 57 एमएम, शिमला में 100 एमएम और सोलन में 94 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

शिमला के मेहली शोगी रोड पर लैंडस्लाइड में चार गाड़ियां दब गई हैं. दो गाड़ियों के सड़क के नीचे चले जाने की खबर मिल रही है. अन्नाडेल में तीन डांग गिरे हैं. गवाही गांव में बादल फटने की भी खबर आ रही है. देवनगर, कुसुम्पटी और सुंदरनगर फोरलेन पर भारी भूस्खलन हुआ है. जडोल के पास भी हाइवे बंद हो गया है. प्रशासन ने रास्ता खोलने को जेसीबी मशीनें लगाई हैं. सुंदरनगर में कई मकानों को खाली करा लिया गया है.


बिलासपुर में बारिश से भारी तबाही


बिलासपुर में नेशनल हाइवे लैंडस्लाइड की वजह से बंद हो गया है. हमीरपुर-शिमला नेशनल हाईवे बंद और कुनाह पुल के क्षतिग्रस्त होने से दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारें लग गई हैं. कई जगहों पर चल रहे योजनाओं में पानी भर गया है. बरठीं क्षेत्र में बिजली और पानी की आपूर्ति बंद, हो गई है. ग्रामीण रोड बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में दूध और सब्जी की आपूर्ती भी नहीं हो पा रही है.


धर्मपुर बाजार में भरेण्ड नाले का पानी दुकानों में घुस गया है. उपमंडल कार्यालय व तहसील कार्यालय के लिए बस स्टैंड से जाने वाली सड़क बह गई है. उपमंडल को जोड़ने वाली अधिकतर सड़कें भूस्खलन की वजह से बंद है. भारी बारिश के चलते बस स्टैंड से एचआरटीसी की सभी बसों को रात लगभग 3 बजे सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.

पंडोह डेम के साथ बाखली रोड पर दूध ले जा रही जीप झील में गिर गई. अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि गाड़ी में कितने लोग सवार थे. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story