

x
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सत्तपाल सत्ती ने अनुशासनहीनता करने वाले पूर्व कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के परम शिष्य प्रवीण शर्मा को आखिर पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा ही दिया.
प्रवीण पालमपुर में पार्टी के लिए बड़ी फांस बनते जा रहे हैं. पार्टी ने सारी कोशिशे बिफल होने के बाद उन्हें 6 साल के लिए बाहर करना ही ठीक समझा है. प्रवीण शर्मा पालमपुर से टिकट कटने के बाद पार्टी प्रत्याशी इंदु गोस्वामी के खिलाफ चुनावी मैदान में आजाद तौर पर उतर आए है.
प्रवीण सांसद शांता कुमार के बेहद करीबी लोगों में शामिल हैं. प्रवीण के साथ-साथ पार्टी ने छह अन्य को भी छह साल के लिए बाहर कर दिया है.
भाजपा ने बागी तेवर दिखाने वाले 7 पूर्व कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने भरमौर से बगावत करने वाले ललित ठाकुर, चम्बा से बी.के. चौहान, चम्बा से ही डी.के. सोनी, फतेहपुर से बलदेव ठाकुर, पालमपुर से प्रवीण शर्मा, जसवां परागपुर से हंसराज धीमान और रेणुका से हृदय राम पर कार्यवाई की है.
पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले निष्कासित कार्यकर्ता लंबे समय से बीजेपी के साथ जुड़े रहे हैं. इन्होंने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से भाजपा के टिकट की मांग की थी लेकिन पार्टी हाईकमान ने ऐसा नहीं किया. इससे नाराज होकर बागी चुनाव लड़ रहे हैं.
भाजपा ने नामांकन वापसी की आखिरी तारीख तक इन्हें मनाने का भी भरपूर प्रयास किया लेकिन बागी नहीं माने. यह देखते हुए भाजपा ने 7 बागियों की पार्टी से प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है.

शिव कुमार मिश्र
Next Story