हिमाचल में विधानसभा उम्मीदवार की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
हिमाचल में विधानसभा चुनाव के बीच एक बहुत ही बुरी ख़बर सामने आई है. बड़सर विधानसभा क्षेत्र से लोकजन पार्टी के प्रत्याशी विनोद ठाकुर का हार्ट अटैक होने से निधन हो गया है.
विधानसभा चुनाव के लेकर माहौल गर्म है ऐसे में प्रचार में जूटे नेताओं पर भारी दबाव है और इसी दवाव में चलते एक नेता को अपनी जान गवानी पड़ी और चुनाव लड़ने से पहले ही उम्मीदवार का निधन हो गया.
विनोद उस वक्त बाथरूम में नहा रहे थे, जिस वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया. बड़सर के रिर्टनिंग आफिसर धनवीर ठाकुर ने इसकी रिपोर्ट चुनाव ऑबजर्वर को भेज दी है. इसके साथ ही उन्होंने नायब तहसीलदार को विनोद ठाकुर के घर भेजा था.
यहां उनके पिता ने यह बताया कि बाथरूम में नहाते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया और मौत हो गई. प्रत्याशी को मोमबत्ती का चुनाव चिन्ह दिया गया था. उनकी मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है.