हिमाचल चुनाव: पीएम मोदी का हमला बोलें- कोई पंजा अब गरीबों का हक नही छीन सकता
ऊना-हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के ऊना में भारत माता की जय के साथ भाषण शुरू किया। पीएम ने कहा कि ऊना की धरती गुरुओ की नगरी है, कल ही हमने गुरुनानक देव जी का स्मरण किया और आज मुझे गुरु की धरती पर आने का सौभाग्य मिला। प्रेम कुमार धूमल कह रहे थे कि ऊना हिमाचल का प्रदेश द्वार है, मुझे भी इस प्रवेश के साथ मां का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मेरा ये तीसरा दिन है, जिसमे मुझे आपका आशीर्वाद मिला, बहुत चुनाव देखे हैं, लड़े भी लड़वाए भी हैं। कोई ऐसा गांव नहीं, जिसमे मैंने वालंटियर के नाते जमीन पर बैठ कर काम न किया हो। लोकसभा चुनाव में पहुंचा था, अब विधानसभा के चुनाव में पहुंचा हूं, यहां तो आंधी चल रही है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi speaking at a rally in Himachal Pradesh's Una. https://t.co/tU0Gn9VviK
— ANI (@ANI) November 5, 2017
#HimachalElections : PM Narendra Modi to address rallies in Una, Palampur and Kullu today pic.twitter.com/W4zwVfcxcC
— ANI (@ANI) November 5, 2017