
Archived
धरासायी हुआ हिमाचल के चंबा में पुल, 6 लोग घायल अस्पताल में भर्ती
Ekta singh
20 Oct 2017 1:37 PM IST

x
हादसे के समय पुल पर कार, एक मिनी ट्रक और एक बाइक गुजर रही थी . जैसे ही पुल धराशायी हुआ, मोटरसाइकिल नदी में गिर गई। वहीं, कार व मिनी ट्रक पुल पर ही फंस गए और...
बुधवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा में 15 साल पुराना पुल ढह गया है जिसमे 6 लोग कि घायल होने कि खबर है. घायलों को नजदीकी हास्पिटल पंडित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
यह पुल चंबा से पजाब के पठान से जोड़ता है. चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच बना. यह दोहरी लेन वाला यह पुल चंबा से छह किलोमीटर और शिमला से 450 किलोमीटर की दूरी पर परेल में है.
हादसे के समय पुल पर कार, एक मिनी ट्रक और एक बाइक गुजर रही थी . जैसे ही पुल धराशायी हुआ, मोटरसाइकिल नदी में गिर गई। वहीं, कार व मिनी ट्रक पुल पर ही फंस गए. ईटों से लदा ट्रक इस टूटे हुए पुल में अब भी फसा हुआ है.
पुल का निर्माण 2005 में मुख्यमंत्री वीरभ्रद के द्वारा किया गया था.इस पुल का निर्माण राष्ट्रीय बैंक ग्रामीण और कृष विकास के तहत किया गया था.यह पुल किस कारण से गिरा अभी तक पता नही चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
Six injured after a bridge collapsed in Himachal Pradesh's Chamba yesterday pic.twitter.com/bMNFiHeWmc
— ANI (@ANI) October 20, 2017
चंबा इलाके कलेक्टर सुदेश कुमार मोख्ता ने कहा, 'हमने जांच का आदेश दिया है.घायलों को चंबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.रावी नदी पर बने इस पुल में टकराकर मिनी ट्रक सहित चार वाहन फंसे हुए हैं.'
पुलिस ने बताया कि यातायात मार्ग को बदल दिया गया है,वाहन चालकों को दूसरे रस्ते का विकल्प अपनाने को कहा गया है.
Next Story