राष्ट्रीय

नाइजीरियाः गैस के टेंकर में आग लगने से 100 लोंगो की मौत

Special News Coverage
25 Dec 2015 2:59 PM IST

2015_12image_13_09_41788200098473-gas-tank-fire-in-nigera-ll

अबुजा: नाइजीरिया के भीड़ भाड़ वाले औधोगिक गैस संयंत्र क्षेत्र में एक गैस टैंकर में आग लग जाने के कारण ट्रक से रसोई गैस सिलेंडर भरने के लिए लाइन में खड़े कई लोगों की मौत हो गई। दक्षिण पूर्व नाइजीरिया में मुख्यत: इसाई समुदाय की बहुलता वाले इलाके ननेवी में यह हादसा उस वक्त हुआ जब इलाके के निवासी क्रिसमस के लिए ट्रक से रसोई गैस सिलेंडर भरने के लिए जा रहे थे।
2015_12image_09_35_044718000explosion2-ll
मिली जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही 100 से अधिक लोग मर चुके थे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रक से गैस निकालते वक्त शीतलन समय (कूलिंग टाइम) का ध्यान नहीं रखा गया। जिससे तापमान अनियंत्रित होने की वजह से आग लग गई। क्रिसमस के मौके पर हुए इस हादसे से लोग सहमे हुए नजर आ रहे है।
Next Story