राष्ट्रीय

सउदी अरबः शिया धर्मगुरू शेख निमर अल-निमर सहित 47 कैदियों को दे दी फांसी

Special News Coverage
2 Jan 2016 7:37 PM IST
CXt6kOtUkAAJEM9
सउदी अरब ने शिया धर्मगुरू शेख निमर अल-निमर सहित 47 कैदियों को आज फांसी दे दी। सऊदी अरब में प्रमुख शिया धर्मगुरु निमर अल-निमर सहित 47 लोगों को आतंकवाद के आरोपों में फांसी पर चढ़ा दिया गया। सऊदी अरब मंत्रालय ने कहा कि फांसी पर लटाकाए गए लोगों में अधिकांश सऊदी नागरिक हैं और वे 2003-06 के बीच अल कायदा द्वारा किए गए सिलसिलेवार हमलों में शामिल थे।

मौलवी निमर अल-निमर 2011 में भड़के सरकार विरोधी प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार था। शिया निमर को अक्टूबर, 2014 में मौत की सजा सुनाई गई थी।

मंत्रालय ने कहा कि देश और जनता के प्रति किसी भी तरह के हमले के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। सऊदी अरब में इस तरह अपराध के मामलों में कड़े दंड का प्रावधान है।


Next Story