राष्ट्रीय

सीरियाः ISIS ने किए धमाके, 140 लोगों की मौत

Special News Coverage
22 Feb 2016 4:45 AM GMT

160221223855_homes_syria_blast_624x351_afp
दमिश्क
सीरिया की राजधानी दमिश्क में और होम्स शहर में हुए बम धमाकों में 140 लोगों की मौत हो गई। सीरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार दमिश्क के दक्षिणी इलाके सैयदा जैनब में कल चार बम धमाके हुए जिसमें 83 लोगों की मौत हो गई। वहीं होम्स शहर में हुए बम धमाके में 57 लोग मारे गये। मृतकों में अधिकतर आम नागरिक शामिल हैं।

आईएस ने ली जिम्मेदारी
सीरिया के हुए इन धमाको की जिम्मेदारी चरमपंथी संगठन आईएस ने ली है। इन दोनों हमलों में आईएस ने मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय को अपना निशाना बनाया। बता दें कि दमिश्क के दक्षिणी इलाके सैयदा जैनब में कल चार बम धमाके हुए जिसमें 83 लोगों की मौत हो गई। वहीं होम्स शहर में हुए बम धमाके में 57 लोग मारे गये। मृतकों में अधिकतर आम नागरिक शामिल हैं।

Next Story