
राष्ट्रीय
नेपाल के पूर्व प्रधानमन्त्री सुशील कुमार कोइराला का निधन
Special News Coverage
9 Feb 2016 8:08 AM IST

काठमांडू
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन हो गया है। वे 77 वर्ष के थे। कोइराला के डॉक्टर करबिर योगी ने बीबीसी को बताया कि मंगलवार रात 12 बजकर 50 मिनट पर काठमांडू के महाराजगंज स्थित अपने निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉक्टर करबिर योगी का यह भी कहना है कि कोइराला पिछले चार दिन से बीमार थे और निमोनिया से पीड़ित थे। नेपाली कांग्रेस के सदस्य सुशील कोइराला को फरवरी 2014 में देश का प्रधानमंत्री चुना गया था। वे नेपाली कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष भी थे।
वर्ष 1954 में नेपाली कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर राजनीति में आए कोइराला वर्ष 1960 में राजतंत्र की वजह से निर्वासित होकर 16 वर्ष तक भारत में रहे। निर्वासन के दौरान वे पार्टी के आधिकारिक प्रकाशन तरूण के संपादक रहे. वे वर्ष 1998 में नेपाल के उपराष्ट्रपति बने थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री सुशील कुमार कोइराला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय छति बताई है।
In Sushil Koirala ji, NC has lost a big leader who served Nepal for decades & India lost a valued friend. Pained by his demise. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2016
Sushil Koirala ji's simplicity holds lessons for all of us. My condolences to the Koirala family & people of Nepal in this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2016
Next Story