राष्ट्रीय

पाकिस्तानः सरकारी कर्मचारियों को ले जारही बस में विस्फोट,15 की मौत, 25 घायल

Special News Coverage
16 March 2016 10:37 AM IST
pakistan-s_visfotपाकिस्तानः सरकारी कर्मचारियों को ले जारही बस में विस्फोट,15 की मौत, 25 घायल
पेशावर
पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक बस में हुए धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। अभी तक मिले समाचार के मुताबिक 15 लोंगों की मौत हो चुकी है। 25 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।



समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इस बस में सरकारी कर्मचारी ले जाए जा रहे थे। अधिकारियों के अनुसार ये हमला मुख्य सड़क पर हुआ और धमाके के वक़्त बस में क़रीब 50 कर्मचारी थे। बस पेशावर और उसके आसपास के इलाक़ों से कर्मचारियों को उनके दफ़्तरों तक शहर में ले जा रही थी।

कैंटोनमेंट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद काशिफ़ ने रॉयटर्स को बताया, "अभी इस धमाके के बारे में और जानकारी देना मुमकिन नहीं है मगर विस्फोटक बस में ही लगाए गए थे।" एसपी मुहम्मद काशिफ ने कहा, 'धमाका बस में प्लांट किए गए विस्फोटक से हुआ है। अब तक मरने वालों की संख्या 15 है।'


Next Story