
राष्ट्रीय
सऊदी अरबः रियाद में अस्पताल में आग लगने से 25 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
Special News Coverage
  24 Dec 2015 12:50 PM IST
[caption id="attachment_31647" align="alignnone" width="600"] फ़ाइल फोटो[/caption]
 फ़ाइल फोटो[/caption]
रियाद: सऊदी अरब के जाजान शहर में बुधवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई। जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
समाचार नेटवर्क 'अल जजीरा' की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी नागरिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया कि आग देर रात करीब 2.30 बजे (स्थानीय अस्पताल) की पहली मंजिल पर लगी। इंटेंसिव केयर युनिट (ICU) व प्रसूति विभाग पहली मंजिल पर है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
 फ़ाइल फोटो[/caption]
 फ़ाइल फोटो[/caption]रियाद: सऊदी अरब के जाजान शहर में बुधवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई। जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
समाचार नेटवर्क 'अल जजीरा' की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी नागरिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया कि आग देर रात करीब 2.30 बजे (स्थानीय अस्पताल) की पहली मंजिल पर लगी। इंटेंसिव केयर युनिट (ICU) व प्रसूति विभाग पहली मंजिल पर है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
Next Story








