
राष्ट्रीय
लंदन : बम की अफवाह से अफरातफरी, खाली करवाया गया लंदन ब्रिज और BBC दफ्तर
Special News Coverage
2 Dec 2015 2:04 PM IST

लंदन : पेरिस हमलों के बाद से ही दुनिया का हर कोना सहमा हुआ है। लंदन के कई हिस्सों में अचानक बम होने की दो खबरों ने सभी को बुरी तरह डरा दिया। चारों ओर लोग डर-डर कर भागने लगे। इसी कारण बीबीसी की बिल्डिंग और लंदन ब्रिज को भी खाली करवाया गया। बाद में जाँच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि ये महज अफवाह है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लंदन के पोर्टलैंड स्ट्रीट स्थित बीबीसी हेडक्वार्टर में बम होने की सूचना मिलने के बाद पूरी बिल्डिंग को खाली करवाया गया। हांलाकि बाद में पुलिस ने जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया और इलाके में की गई घेराबंदी को भी हटा लिया गया।
स्कॉटलैंड यार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में एक संदिग्ध वाहन की खबर मिली थी, लेकिन जल्द ही यह साफ हो गया कि यह एक झूठी खबर थी। कुछ ही समय पहले ब्रिटेन के दूसरे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट गैटविक को संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद आतंकवादी हमले के डर से उसे खाली करा दिया गया था। पेरिस में हुए विनाशी आतंकी हमले के बाद से सभी लोग खास सतर्कता बरत रहे है। इस हमले में 130 लोग मारे गए थे।
Next Story