राष्ट्रीय

मिस इराक को इस्लामिक स्टेट से मिली धमकी, IS में शामिल हो जाओ नहीं तो......!

Special News Coverage
25 Dec 2015 8:05 PM IST
miss iraq Shaymaa Qasim


बगदाद : इराक में कुछ दिनों पहले हुए 'मिस इराक' सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता बनी शाएमा कासिम को दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) की ओर से धमकियां मिल रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाएमा को यह धमकी आईएसआईएस ज्‍वॉइन करने के लिए दी जा रही है। आतंकी संगठन ने शाएमा कासिम अब्देल रहमान को फोन करके कहा कि वे आईएसआईएस ज्वॉइन कर लें, नहीं तो उन्हें किडनैप कर लिया जाएगा।

मिस इराक को ISIS की धमकी, 'मिस इराक' सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता बनी शाएमा कासिम को दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) की ओर से धमकियां मिल रही हैं।

गौरतलब है कि कि 1972 के बाद से कोई 'मिस इराक' सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं हुई थी। 1972 के करीब 40 साल बाद इराक में हुई 'मिस इराक' ब्यूटी कॉम्पीटिशन में शाएमा कासिम ने भाग लिया और खिताब जीता। बता यें जब ये प्रतियोगिता चल रही थी तब भी प्रतिभागियों को धमकियां दी जा रहीं थी। जिसके डर से 15 प्रतिभागियों ने अपना नाम वापस ले लिया था। कॉन्टेस्ट में करीब 150 इराकी लड़कियों ने हिस्सा लिया था।
Next Story