राष्ट्रीय

तुर्की की राजधानी अंकारा में भीषण विस्फोट, 34 मरे 125 घायल

Special News Coverage
14 March 2016 8:31 AM IST
Turkey Explosion
अंकारा
तुर्की की राजधानी अंकारा में रविवार को हुए भीषण कार बम विस्फोट में कम से कम 34 लोगों के मरने की खबर मिली है। इस विस्फोट में 125 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ट्विटर और फेसबुक पर लगा बैन
तुर्की की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंकारा की एक कोर्ट ने कार बम विस्फोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के नाते ट्विटर और फेसबुक पर बैन लगा दिया है, ताकि विस्फोट की तस्वीरों को पोस्ट न किया जा सके।








टीवी पर दुनिया ने देखा धमाके का मंजर
स्थानीय टीवी की तस्वीरों में शहर की महत्वपूर्ण जगह कि जिले स्कवायर पर धमाके के बाद कई एंबुलेंस को आते-जाते देखा गया। उस पर कुछ जली हुई गाड़ियां भी नजर आई हैं। धमाके की जगह के आस-पास कई बस स्टॉप बताए जा रहे हैं।
Next Story