राष्ट्रीय
पाकिस्तानः राजधानी इस्लामाबाद में बड़ा धमाका, एक पुलिसकर्मी की मौत, भारी नुकसान की आशंका
Arun Mishra
23 Dec 2022 12:06 PM IST
x
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के I-10 सेक्टर में आज शुक्रवार तड़के सुसाइड अटैक हो गया.
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के I-10 सेक्टर में आज शुक्रवार तड़के सुसाइड अटैक हो गया. आत्मघाती हमलावर ने उस समय खुद को उड़ा लिया जब पुलिसकर्मियों ने I-10 में विस्फोटक होने की सूचना दी और टैक्सी रोककर उसकी तलाशी लेनी शुरू की. इस हमले में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की खबर है.
Next Story