BREaKING : क्रोएशिया में 6.4 तीव्रता के भूकंप से दहली धरती, स्लोवेनिया को बंद करना पड़ा न्यूक्लियर प्लांट
क्रोएशिया में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई. भूकंप के चलते स्लोवेनिया को अपना न्यूक्लियर प्लांट बंद करना पड़ा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र राजधानी जगरेब से 46 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था. भूकंप से कई इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है।
शुरुआती खबरों में कहा गया है कि भूकंप के कारण व्यापक नुकसान हुआ है। कुछ मकान जमींदोज हो गए तो कुछ कुछ इमारतों की दीवारों, छतों में दरारें आ गयी।
इसी इलाके में सोमवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। क्षेत्रीय 'एन1 टीवी' ने बताया कि भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित पेट्रिंजा शहर में एक इमारत, कार पर गिर गयी। दमकलकर्मी कार में फंसे एक व्यक्ति को निकालने के लिए मलबे को हटाने का प्रयास कर रहे हैं।
Our colleagues from Croatian Red Cross are on the ground assisting at the epicentre of the #earthquake at #Petrinja #croatia @crvenikriz_hr pic.twitter.com/tEJ58O8eab
— IFRC Europe (@IFRC_Europe) December 29, 2020