ईरान द्वारा परमाणु बम बनाए जाने को लेकर अमेरिका सदा चिंतित रहता है। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ने ईरान के पास परमाणु बम होने की बात कहकर चिंता को और बढ़ा दिया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी वर्तमान राष्ट्रति जो बाइडेन की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा है कि ईरान परमाणु बम के निकट पहुंच गया है।
ट्रम्प ने एक भाषण में दावा किया कि ईरान की वर्तमान सरकार हर समय से अधिक परमाणु बम के निकट पहुंच गयी है। उन्होंने फ्लोरीडा राज्य में अपने भाषण के दौरान दावा किया कि आप रिपोर्टें पढ़ें, उनके पास ज़रूरत का संवर्धित यूरेनियम मौजूद है और वे बहुत कम समय में परमाणु बम बना सकते हैं, मैं कुछ महीने या उससे कम की बात कर रहा हूं हो सकता है कि इस समय ईरान के पास एक परमाणु बम हो।इसी प्रकार ट्रम्प ने चेतावनी देते हुए कहा कि परमाणु सम्पन्न ईरान दुनिया को उससे भी अधिक नुकसान पहुंचा सकता है जितना अमेरिका के रेडिकल डेमोक्रेटों ने पहुंचाया।