Earthquake News: भूकंप से अफगानिस्तान में तबाही, 155 लोगों की मौत! भयावह मंजर
Earthquake News : देर रात दुनिया के कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, इसमें पाकिस्तान से लेकर अफगानिस्तान और मलेशिया शामिल है. अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से अफगानिस्तान में तबाही की खबर सामने आ रही है. स्टेट मीडिया के मुताबिक, 155 से ज्यादा की मौत की खबर सामने आ रही है.
यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 44 किलोमीटर दूर था.
An earthquake of magnitude 6.1 occurred at around 2:24am in Pakistan, today: National Center for Seismology pic.twitter.com/lUBVFkd2lz
— ANI (@ANI) June 21, 2022
भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।