राष्ट्रीय
अफगानिस्तान : काबुल के चाइनीज होटल में बड़ा हमला, फायरिंग जारी हुए तेज धमाके
Arun Mishra
12 Dec 2022 5:08 PM IST
x
होटल के एक हिस्से ब्लास्ट के बाद आग लग गई है।
अफगानिस्तान से बहुत बड़ी खबर आ रही है। काबुल एक होटल में इस वक्त जबरदस्त फायरिंग चल रही है। होटल के अंदर हथियारबंद हमलावर घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमला होटल में ठहरे विदेशियों पर किया गया है। होटल के एक हिस्से ब्लास्ट के बाद आग लग गई है।
स्थानीय मीडिया संवाददाता ने हमले के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'काबुल शहर के शारेनो क्षेत्र में एक चीनी होटल पर हमला हुआ. होटल के अंदर घुसे कुछ हमलावरों ने गोलीबारी की.
Next Story