राष्ट्रीय
Blast in Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा हादसा : सियालकोट मिलिट्री बेस पर जबरदस्त धमाका, इलाके में मचा हड़कंप!
Arun Mishra
20 March 2022 11:53 AM IST
x
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसे पंजाब प्रांत में छावनी क्षेत्र (Blast in Pakistan) के पास तक सुना गया.
पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी शहर सियालकोट (Sialkot) में रविवार को एक बड़ा धमाका (Blast in Sialkot) हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसे पंजाब प्रांत में छावनी क्षेत्र (Blast in Pakistan) के पास तक सुना गया. द डेली मिलाप के एडिटर ऋषि सूरी ने एक ट्वीट में कहा, 'उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट मिलिट्री बेस (Sialkot military base Blast) पर कई विस्फोट हुए हैं. प्रारंभिक संकेत ये मिल रहे हैं कि यह एक गोला बारूद स्टोरेज एरिया है. धमाके के बाद एक बड़ी आग जलती हुई देखी जा रही है. अभी तक विस्फोट के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है.'
Next Story