भीषण धमाके से हिला ब्रिटेन का ब्रिस्टल, कई लोगों के घायल होने की खबर
ब्रिटेन के ब्रिस्टल में गुरुवार शाम हो हुए भीषण धमाके में कई लोगों के घायल ने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह धमाका ब्रिस्टल के निकट एवनमाउथ में एक गोदाम में हुआ है। मौके पर दकमल व राहतकर्मी राहत व बचावकार्य में जुटे हैं। साउथ वेस्टर्न एंबुलेंस सर्विस ने कहा कि वे बेहद गंभीर स्थिति पर प्रतिक्रिया कर रहे हैं। इस धमाके में अभी तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी अभी तक हताहतों की संख्या भी नहीं बता रहे हैं।
पुलिस और फायर सर्विस राहत बचाव कार्य में जुटी
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि उसने बेहद तेज धमाका सुना, जिससे पूरी इमारत ही हिल गई। एंबुलेंस सेवा ने एक बयान में कहा कि साउथ वेस्टर्न एंबुलेंस सर्विस ब्रिस्टल के एवनमाउथ की किंग्स वेस्टन लेन में एक परिसर पर गंभीर घटना के बाद मौके पर मौजूद है। हमारे साथ दमकल सेवा और पुलिसकर्मी भी हैं।
घटनास्थल से उठता दिखाई दे रहा धुआं
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक लोग हताहत हुए हैं हालांकि इस बारे में और कोई जानकारी नहीं है। घटनास्थल की तस्वीरों में मौके पर पुलिस की गाड़ियां, दमकल और एक हेलीकॉप्टर नजर आ रहा है। कुछ अन्य तस्वीरों में वहां से धुआं उठता नजर आ रहा है।