भारत से सीमा विवाद पर बातचीत के बाद फिर आया चीन का बयान, अब कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सीमा विवाद पर चीन और भारत (India China Dispute) के बीच 6 जून को सैन्य स्तर की बातचीत हुई थी. इसमें दोनों देश सैन्य और राजनयिक बातचीत के जरिये विवाद को हल करने के लिए सहमत हुए. चीन अब भारत के आगे झुकता नजर आ रहा है.
चीन की ओर से इस संबंध में फिर से बयान आया है. भारत में चीन के राजदूत सुन वीडोंग (Sun Weidong) ने चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग का हवाला देते हुए कहा है कि दोनों देश सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए एक साथ काम करेंगे.
Chinese FM Spokesperson Hua Chunying: Border areas situation were discussed during the meeting b/t Chinese & Indian military officials on Jun 6. #China & #India have maintained close communication on resolving border issues through diplomatic & military channels. (1/3)
— Sun Weidong (@China_Amb_India) June 8, 2020
सुन वीडोंग ने कहा, 'चीनी और भारतीय सेनाओं के बीच सीमा पर चल रहे गतिरोध पर 6 जून को बैठक में चर्चा हुई थी. भारत और चीन एक-दूसरे से संपर्क बनाए हुए हैं ताकि सीमा पर विवाद को सैन्य और राजनयिक तरीके से हल किया जा सके.'
Hua said that the overall situation in the border areas is generally stable and under control, #China & #India have the capacity & willingness to properly solve relevant issues through negotiation & consultation. (3/3)
— Sun Weidong (@China_Amb_India) June 8, 2020
चीनी राजदूत ने प्रवक्ता हुआ चुनयिंग का हवाला देते हुए कहा, 'हुआ ने जोर देकर कहा कि चीन और भारत, नेताओं द्वारा बनी महत्वपूर्ण आम सहमति को लागू करने पर सहमत हुए हैं, हम दूरियों को मतभेद में नहीं बदलना चाहते. चीन और भारत द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार सीमावर्ती इलाकों में हालात पूरी तरह स्थिर और नियंत्रण में हैं. भारत और चीन के पास विवाद को बातचीत और विचार-विमर्श से सुलझाने की क्षमता है.'
बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि भारत और चीन मौजूदा सीमा गतिरोध को द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार शांतिपूर्ण रूप से सुलझाने के लिए सैन्य एवं राजनयिक वार्ताएं जारी रखने पर सहमत हो गए हैं. विदेश मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर दोनों देशों की उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता के परिणामों की जानकारी साझा करते हुए यह बात कही. वार्ता का परिणाम बेनतीजा प्रतीत हो रहा है.
लेह स्थित 14वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल और तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के कमांडर मेजर जनरल लिऊ लिन ने शनिवार को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सीमा में माल्डो पर बैठक की, जो सुबह करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई और शाम तक चली थी.
भारत और चीन ने पिछले ढाई दशकों में सीमा प्रबंधन के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें एलएसी पर शांति बनाए रखने के लिए 1993 में हुआ समझौता और सीमा क्षेत्रों में भरोसा कायम करने के लिए 1996 में हुआ समझौता शामिल है.
सूत्रों का कहना है कि मौजूदा गतिरोध के शुरू होने की वजह पैंगोंग सो झील के आसपास फिंगर क्षेत्र में भारत द्वारा एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का चीन का तीखा विरोध है. इसके अलावा गलवान घाटी में दरबुक-शायोक-दौलत बेग ओल्डी मार्ग को जोड़ने वाली एक और सड़क के निर्माण पर चीन के विरोध को लेकर भी गतिरोध है.
पैंगोंग सो में फिंगर क्षेत्र में सड़क को भारतीय जवानों के गश्त करने के लिहाज से अहम माना जाता है. भारत ने पहले ही तय कर लिया है कि चीनी विरोध की वजह से वह पूर्वी लद्दाख में अपनी किसी सीमावर्ती आधारभूत परियोजना को नहीं रोकेगा.