राष्ट्रीय

चीन ने अमेरिका को सीरिया में अपनी गुंडागर्दी रोकने की चेतावनी दी

News Desk Editor
23 July 2022 7:44 PM IST
चीन ने अमेरिका को सीरिया में अपनी  गुंडागर्दी रोकने की चेतावनी दी
x
सीरिया में अमेरिकी हस्तक्षेप को लेकर चीन ने बड़ा बयान दिया है जिसमें अमेरिका को सीरिया में लूटमार और गुंडागर्दी रोकने को कहा है।

सीरिया में अमेरिकी हस्तक्षेप को लेकर चीन ने बड़ा बयान दिया है जिसमें अमेरिका को सीरिया में लूटमार और गुंडागर्दी रोकने को कहा है। इस रिपोर्ट के बाद कि सीरिया से चुराए गए तेल को अमरीका, उत्तरी इराक़ पहुंचा रहा है, चीन ने एक बयान जारी करके वाशिंगटन से कहा है कि वह सीरियाई संसाधनों की लूटमार तुरंत बंद करे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमरीका के इस रवैये को खुली ग़ुंडागर्दी क़रार दिया। सीरियाई सरकार लगातार इस बात की शिकायत करती रही है कि अमरीकी सैनिक तेल और गेंहू तस्करी द्वारा देश से बाहर भेज रहे हैं। वांग का कहना था कि इस युद्ध ग्रस्त अरब देश की 90 फ़ीसदी आबादी ग़रीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रही है, इसके बावजूद अमरीका अपने क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में संसाधनों की लूटमार कर रहा है। पिछले ही हफ़्ते सीरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी साना ने रिपोर्ट दी थी कि अमरीकी सैनिकों ने तेल से भरे टैंकरों को देश की सीमाओं से बाहर पहुंचाया है।

News Desk Editor

News Desk Editor

Next Story