कोरोना वायरस की वजह से स्पेन के 2 पत्रकारों की मौत
नई दिल्ली: कोराना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में बरकरार है. अब इस बीमारी की वजह से स्पेन में 2 खेल पत्रकारों की मौत हो गई है. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन (AIPS) के मुताबिक 59 साल के जोस मारिया कैनडेला (Jose Maria Candela) और 78 साल के थॉमस डिएज वाल्डेस (Tomas Diaz-Valdes) की इस खतरनाक बीमारी की वजह से मौत हो गई. जोस रेडियो नेशनल डे स्पेन (RNE) के लिए काम करते थे और थॉमस मोटरप्वाइंट नेटवर्क एडिटर्स (Motorpoint Networks Editores) के डायरेक्टर जनरल थे. इसके साथ ही वो 30 साल तक स्पेन के अखबार एएस के रिपोर्टर भी थे.
Ha fallecido nuestro compañero Chema Candela. Descansa en paz. Vamos a echarte muchísimo de menos. pic.twitter.com/l4RCDuwaWC
— Radio Nacional (@rne) March 20, 2020
आरएनई ने ट्विटर पर जानकारी दि कि जोस का निधन कोरोना वायरस की वजह से हुआ है. वो अपने घर में अकेले मृत पाए गए. जोस के दोस्त और एआईपीएस के सदस्य प्रिटो ने कहा कि शुक्रवार को उनका मेडिकल टेस्ट होना था. लेकिन इससे पहले ही वो खत्म हो गए. उन्होंने कहा, "वो कमजोर महसूस कर रहे थे, लेकिन उनकी जांच आज (शुक्रवार) को होनी थी. वो यहां स्पेन में जांच नहीं कर रहे हैं। उनके भाई ने आखिरी बार उनसे बात की थी."