राष्ट्रीय

Special Report : अमेरिका में कोरोनोवायरस के मामले 600,000 से अधिक हैं, मृत्यु 25,575 हुई

Shiv Kumar Mishra
15 April 2020 12:42 PM IST
Special Report  : अमेरिका में कोरोनोवायरस के मामले 600,000 से अधिक हैं, मृत्यु 25,575 हुई
x

विश्व में सबसे अग्रणी देशों में गिने जाने वाले अमेरिका में कोरोना नामक महामारी से हडकम्प मचा हुआ है। अब तक मिली ताजा जानकारी के मुताबिक अमेरिका में छ लाख से ज्यादा मरीज मिल चुके है जबकि साढ़े पच्चीस हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है।

दुनियाभर में कोविड-19 महामारी से अब तक 19,34,976 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 1,20,013 लोगों की विश्व में मौत हो चुकी है। कई देशों में लॉकडाउन है जबकि अमेरिका में जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,228 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।

हालांकि इससे पहले अमेरिका में 24 घंटे में 1,535 लोग मारे जाने की खबर आई थी। इसके बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप देश के बाजारों को खोलने की योजना के बेहद करीब हैं। फिलहाल यहां सामाजिक दूरी के निर्देश 30 अप्रैल तक लागू हैं।

ट्रंप ने खुद एक बयान जारी कर कहा कि वे देश में अघोषित रूप से लागू लॉकडाउन हटाने की योजना के बहुत करीब हैं। उधर, न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने भी घोषणा की है कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी का सबसे बुरा दौर अब खत्म हो गया है। उन्होंने भी कहा कि वह धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं। अमेरिका में जारी सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों के तहत लोगों को घरों में ही रहने की हिदायतें हैं।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की तालिका के मुताबिक, देश में कोविड-19 से अब तक 23,628 लोगों की मौतें हो चुकी हैं जबकि अकेले न्यूयॉर्क में 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। यहां अभी भी 1.95 लाख लोग संक्रमित हैं। लेकिन ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही नए दिशा-निर्देश तैयार कर राज्यों के गवर्नरों को देंगे ताकि सुरक्षित ढंग से लॉकडाउन हटाया जा सके।

टास्क फोर्स के एलान की योजना

अमेरिका की 33 करोड़ की आबादी में से 95 फीसदी से ज्यादा लोग फिलहाल घरों में बंद हैं। इस बीच, ट्रंप ने कहा है कि हम अपने देश को दोबारा खोलकर सामान्य जीवन चाहते हैं। जल्द ही हमारे देश को खोल दिया जाएगा ताकि लोग सामान्य जिंदगी में लौट सकें।

ट्रंप की योजना विभिन्न सेक्टरों के प्रख्यात लोगों से मिलकर दूसरे टास्क फोर्स की घोषणा करने की है, जो उन्हें देश की अर्थव्यवस्था को खोलने में मदद देगी। बता दें कि देश में तेजी से बढ़ता पर्यटन और यात्रा उद्योग बंद हो गया है, लाखों लोगों की रिकॉर्ड संख्या ने अपनी नौकरी खो दी है।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

Next Story