राष्ट्रीय

US Election Result LIVE: बहुमत की ओर बढ़े बाइडेन, बाइडेन 205 और ट्रम्प 112 इलेक्टोरल वोट्स से आगे

Arun Mishra
4 Nov 2020 9:42 AM IST
US Election Result LIVE: बहुमत की ओर बढ़े बाइडेन, बाइडेन 205 और ट्रम्प 112 इलेक्टोरल वोट्स से आगे
x
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अब तक की गिनती के हिसाब से ट्रम्प को 205 जबकि बाइडेन को 112 इलेक्टर्स वोट मिल चुके हैं। खास बात है कि फ्लोरिडा में ट्रम्प आगे चल रहे हैं। कहा जाता है कि इस स्विंग स्टेट में जो जीतता है वही व्हाइट हाउस पहुंचता है। 100 साल का इतिहास यही कहता है। आयोवा में बाइडेन आगे हैं।

CNN की पॉलिटिकल एनालिस्ट डाना बैश के मुताबिक, फ्लोरिडा और पेन्सिलवेनिया में मुकाबला काफी कांटे का है। इससे यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि फिलहाल, पूरे देश की भी यही तस्वीर होने जा रही है। डेमोक्रेट्स को लैंडस्लाइड विक्ट्री की उम्मीद थी। फिलहाल ही सही ट्रम्प ने उस पर पानी फेर दिया है।

सीनेट की बात कर लेते हैं। अब तक 43 सीटों पर डेमोक्रेट जबकि 38 रिपब्लिकन आगे हैं। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रेट 53 और रिपब्लिकन 79 सीटों पर आगे हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, एक रोचक आंकड़ा सामने आ रहा है। 2016 में जिन लोगों ने वोट नहीं किया था, या जिन्होंने पिछले चुनाव में थर्ड पार्टी को वोट दिया था। इन दोनों ने इस बार बाइडेन को वोट दिया है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर मिच मैक्डोनेल ने पार्टी नेताओं से कहा- अगर हम जीतते हैं इसे बड़े दिल और विनम्रता से स्वीकार करें। अगर आप गलत बातें कहते हैं, नस्लवादी बातें करते हैं तो देश में हिंसा भड़क सकती है।

व्हाइट हाउस के पास ड्राइव पर रोक लगाई गई। यूएसए टुडे के मुताबिक, व्हाइट हाउस के करीब नेशनल गार्ड्स तैनात किए जा चुके हैं।

Next Story