Donald Trump Twitter : ऑनलाइन पोल के बाद डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर एलन मस्क ने लिया ये बड़ा फैसला
Donald Trump Twitter : एलन मस्क जब से ट्वीटर के मालिक बने हैं तब से वह इस प्लेटफॉर्म पर बड़े-बड़े बदलाव कर रहे हैं। अभी हाल में ही उन्होंने ट्वीट कर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीटर अकाउंट फिर से बहाल करने को लेकर यूजर्स से उनकी राय पूछी थी। जिसके जवाब में अधिकत्तर यूजर्स ने हां में जवाब दिया था। यानी कि ट्वीटर यूजर्स एक बार फिर से ट्रंप को इस प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं। अपने कराए गए इस ऑनलाइन पोल पर आए यूजर्स के रिएक्शन को देखते हुए रविवार सुबह एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि ट्रंप का ट्वीटर अकाउंट एक बार फिर से बहाल किया जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने एक लैटिन फ्रेज़ लिखा जिसका अर्थ है "लोगों की आवाज भगवान की आवाज है"।
मस्क के इस ट्वीट के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीटर अकाउंट एक बार फिर से एक्टिवेट कर दिया गया। अब ट्रंप को आप ट्वीटर पर @realDonaldTrump के नाम से सर्च कर सकते हैं। न्यूज़ एजेंसी AFP के अनुसार ट्रंप का ट्वीटर अकाउंट पीछले 22 महीनों से बंद था। अभी उनके नए अकाउंट पर 0 फॉलोइंग और 1M फॉलोअर्स हैं।
Reinstate former President Trump
— Elon Musk (@elonmusk) November 19, 2022
मस्क ने Twitter पर ट्रंप की वापसी को लेकर यूजर्स से पूछी उनकी राय
ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क ने 19 नवंबर को ट्वीट कर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल करने को लेकर लोगों से उनकी राय मांगी थी। इसके लिए उन्होंनों एक पोल बनाया था, जिसका जवाब 'हां' या 'ना' में देना था। जिसके जवाब में लगभग 52% लोगों ने हां में जवाब दिया था और 48% लोगों ने ना में जवाब दिया था। इससे पहले मस्क ने ट्वीट कर बताया था कि कैथी ग्रिफिन, जॉर्डन पीटरसन और बेबीलोन बी के अकाउंट को बहाल कर दिया गया है, लेकिन कंपनी ने अभी तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट के बारे में फैसला नहीं लिया है।
The people have spoken.
— Elon Musk (@elonmusk) November 20, 2022
Trump will be reinstated.
Vox Populi, Vox Dei. https://t.co/jmkhFuyfkv