राष्ट्रीय

Earthquake: इंडोनेशिया, फिलीपींस में भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग, जानिए कितनी थी तीव्रता?

Arun Mishra
14 March 2022 11:23 AM IST
Earthquake: इंडोनेशिया, फिलीपींस में भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग, जानिए कितनी थी तीव्रता?
x
सुनामी की तत्काल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

पश्चिमी इंडोनेशिया और फिलीपीन के राजधानी क्षेत्र में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुनामी की तत्काल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. 'अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे' ने बताया कि इंडोनेशिया में 6.7 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केन्द्र परियामन से लगभग 169 किलोमीटर पश्चिम में 16 किलोमीटर की गहराई पर था. परियामन, पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में स्थित एक जिला है.

इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किए गए, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है. फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि फिलीपीन के राजधानी क्षेत्र और प्रांत के बाहरी इलाकों में 6.4 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है. सोर्स-भाषा

Next Story