राष्ट्रीय

EVM Hacking LIVE : अमेरिकी हैकर का दावा, EVM हैकिंग के बारे में जानते थे मुंडे इसलिए कराई गई हत्या

Special Coverage News
21 Jan 2019 7:54 PM IST
EVM Hacking LIVE : अमेरिकी हैकर का दावा, EVM हैकिंग के बारे में जानते थे मुंडे इसलिए कराई गई हत्या
x
एक्सपर्ट का दावा 2014 आम चुनाव में हुई धांधली, आम आदमी पार्टी ने उनसे संपर्क किया?

लंदन : एक अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट सैयद शूजा का दावा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैक किया जा सकता है। लंदन में चल रही हैकथॉन में इस साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया है कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की हत्या 2014 में की गई थी। एक्सपर्ट का कहना है कि मुंडे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैक करने के बारे में जानकारी रखते थे। भारत में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम को डिजाइन करने वाले एक्सपर्ट ने यह भी दावा किया है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी धांधली हुई थी। यहां तक कि सूजा का दावा है कि 2014 के आम चुनाव में भी ईवीएम में गड़बड़ी की गई थी। इस हैकथॉन में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो चुकी है. टेक एक्सपर्ट सैयद शूजा ने कई दावे किए हैं. ये हैं उनके हाईलाईट. दावों की लिस्ट . 2014 आम चुनाव में धांधली, EVM हैकिंग की गईहालिया स्टेट इलेक्शन में उन्होंने ईवीएम हैकिंग को रोका बीजेपी सहित कांग्रेस, सपा और बसपा जैसी पार्टियां भी इसमें शामिल हैं. शूजा की टीम की हत्त्या कर दी गई और उन्हें भी गोली लगी और वो घायल भी हुए. आम आदमी पार्टी ने संपर्क किया और कहा कि वो उनके लिए हैकिंग की डेमोंस्ट्रेशन करें बीजेपी सिनीयर लीडर गोपीनाथ मुंडे की 'हत्या' की गई और उनकी ही पार्टी ने ऐसा किया. ईवीएम हैकिंग रोकने के लिए उन्हें दिल्ली चुनाव में काम किया वर्ना बीजेपी चुनाव जीतती.

एक्सपर्टसैयद शूजा ने दावा किया है कि सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश ने उनकी स्टोरी चलाने के लिए हामी भरी थी, लेकिन उनकी हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा, 'वो इस स्टोरी के चलने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उनकी हत्या कर दी गई'

सैयद शूजा नाम के एक टेक एक्सपर्ट हैं जिनका दावा है कि वो EVM डिजाइन करने में शामिल थे. उनका दावा है कि 2014 आम चुनाव में ईवीएम हैक किए गए हैं और धांधली हुई है. उन्होंने कहा है कि सीनियर बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे को ईवीएम हैकिंग के बारे में पता था और उनका 'Murder' उनकी ही पार्टी द्वारा की गई. दावा यह भी किया गया कि कई पॉलिटिकल पार्टियों ने EVM हैकिंग के बारे में जानने के लिए उनसे संपर्क किया है. सैयद शूजा कौन हैं और उनके दावों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में फिलहाल कुछ साफ नहीं है. वो दावा कर रहे हैं कि वो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी भी रह चूके हैं.

एक्सपर्ट ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी ने उनसे संपर्क किया. उनका दावा है कि आम आदमी पार्टी चाहती थी कि वो दुनिया को ईवीएम हैकिंग का डेमोंस्ट्रेशन दें.

Next Story