राष्ट्रीय

सीरिया: अरब गैस पाइपलाइन में धमाके से पूरे देश में ब्लैकआउट, आतंकी हमले की आशंका

Arun Mishra
24 Aug 2020 10:12 AM IST
सीरिया: अरब गैस पाइपलाइन में धमाके से पूरे देश में ब्लैकआउट, आतंकी हमले की आशंका
x
सीरिया के ऑयल मिनिस्टर ने कहा कि देश के दक्षिणी हिस्से की मेन सप्लाई लाइन को निशाना बनाया गया है.

सीरिया में अरब गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ है. धमाके के चलते सीरिया में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है. स्टेट न्यूज एजेंसी SANA ने देश के इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्टर के हवाले से यह खबर दी है.

पॉवर स्टेशन को गैस सप्लाई रुकी

मिनिस्टर ने बताया कि सीरिया में Ad Dumayr और Adra areas के बीच स्थित गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ है. धमाके के चलते पॉवर स्टेशन को होने वाली सप्लाई रुक गई है.

उन्होंने बताया कि कुछ पॉवर स्टेशन्स को दोबारा से कनेक्ट कर लिया गया है और कई जगहों पर बिजली सप्लाई की गई है. साथ ही देश के कई प्रातों में बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, गैस पाइपलाइन में धमाका रविवार रात को हुआ है. धमाके की कुछ तस्वीरें मीडिया में आई हैं. तस्वीरों में आग की भीषण लपटों को देखा जा सकता है.

आतंकी साजिश ने इनकार नहीं

सीरिया के ऑयल मिनिस्टर ने कहा कि देश के दक्षिणी हिस्से की मेन सप्लाई लाइन को निशाना बनाया गया है. इस पाइपलाइन के जरिए देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित तीन पॉवर स्टेशनों को सप्लाई होती थी.

ऑयल मिनिस्टर ने कहा कि यह आतंकी कार्रवाई भी हो सकती है. हालांकि उन्होंने इसे लेकर और अधिक जानकारी अभी नहीं दी है. मामले की जांच की जा रही है.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story