कोरोना वायरस से भयभीत ट्रंप ने यह कहकर फैला दी सनसनी
कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में पसरा है. सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इसके खौफ से बच नहीं पाए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वो कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर इतने सतर्क हैं कि उन्होंने हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ है. अमेरिका में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
अमेरिका इसके संक्रमण को लेकर चिंतित है. इसी को लेकर वॉइट हाउस में एक मीटिंग चल रही थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस अमेरिकी एयरलाइंस के सीईओ के साथ बैठक कर रहे थे. इसी बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो खुद इसके संक्रमण को लेकर कितने सतर्क हैं. उन्होंने कहा- 'मैंने हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ है. मैंने चेहरा छूना छोड़ दिया.'
ट्रंप ने क्या सच में हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ था
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चल रही मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने ये बात तो कह डाली की उन्होंने हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ है. लेकिन जैसे ही बात मीडिया के सामने आई, उनके फोटो खंगाले जाने लगे. पता चला कि सोमवार को ही ट्रंप एक तस्वीर में अपना हाथ चेहरे पर टिकाए दिख रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फॉर्मास्यूटकल कंपनियों के एग्जीक्यूटिव की एक मीटिंग ले रहे थे. इस मीटिंग की एक तस्वीर में ट्रंप अपनी ठोड़ी (चेहरे के सबसे नीचले हिस्से) पर हाथ रखे दिख रहे हैं. अब ट्रंप के बयान के साथ उनकी तस्वीर शेयर की जाने लगी.
संक्रमण से बचने के लिए चेहरे को हाथ नहीं लगाने की दी जा रही सलाह
मेडिकल एक्सपर्ट कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा बार हाथ धोने और अपने हाथ से चेहरे और मुंह को टच करने से बचने की सलाह दे रहे हैं. इसी सलाह के चलते ट्रंप ने ये तो कह दिया कि उन्होंने हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ है. लेकिन एक बैठक की तस्वीर से उनकी कलई खुल गई.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सलाह दी जा रही है कि लोगों को एकदूसरे से करीब आने से बचना चाहिए. कम से कम छह फीट की दूरी बनाए रखनी चाहिए. संक्रमित व्यक्ति की छींक और सांस छोड़ने की वजह से वायरस बाहर आता है और ये दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकता है.अमेरिका संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने जा रहा है. सभी अमेरिकी एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ट्रैवल करने पर ज्यादा सख्ती लागू की जा सकती है.