श्रीलंका में आर्थिक संकट से उपजे असंतोष की वजह से गृह युद्ध के हालात हैं। वहां पर चीन की नापाक मौजूदगी भारत के लिए चिंता की बात है। फिलहाल, वहां पर अराजकता की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीएम आवास पर गोलीबारी की घटना हुई हैं। साथ ही श्रीलंकाई सांसद जनक बंडारा तेनाकून के दांबुला स्थित घर में आग लगा दी गई। श्रीलंका ( Sri Lanka ) बार एसोसिएशन ने लोगों को घरों से नहीं निकलना की अपील की है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मंत्री रोहिता अबेगुणवर्धने के आवास पर हमला किया। इस बीच हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सोमवार को पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया।
दरअसल, सोमवार को पीएम महिंदा राजपक्षे द्वारा इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थकों ने कोलंबो छोड़कर जाने की कोशिशें की। ऐसे लोगों को सत्ता विरोधी प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। असंतुष्ट लोगों ने गाड़ियों को जगह-जगह निशाना बनाया। दूसरी तरफ उग्र प्रदर्शनकारियों ने हंबनटोटा में महिंदा राजपक्षे के पुश्तैनी घर को आग के हवाले कर दिया। कोलंबो में पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो को कार सहित झील में फेंक दिया गया।