फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने किया ऐलान, 18-25 साल के युवाओं को फ्री में कंडोम बांटेगी सरकार, जानिए- क्यों?
फ्रांस ने अनवॉन्टेड प्रेग्नेन्सी पर लगाम लगान के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसी क्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ऐलान किया है कि युवाओं को मुफ्त में कंडोम (Condoms) उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि देश में अवांछित गर्भधारण (Unwanted Pregnancies) को कम किया जा सके.
राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि यह गर्भनिरोधक के लिए एक छोटी सी क्रांति है. इसके साथ ही उन्होंने 18-25 साल के युवाओं के लिए फार्मेसियों में मुफ्त कंडोम की घोषणा की. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि फ्रांस में 2020 और 2021 में यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Diseases) की दर में लगभग 30% की वृद्धि हुई है.
वहीं मैक्रों के नेतृत्व वाली सरकार ने इस वर्ष 18 से 25 साल की सभी महिलाओं के लिए मुफ्त जन्म नियंत्रण ( Free Birth Control) की योजना शुरू करने के बाद अब युवा (पुरुषों) के लिए मुफ्त कंडोम उपलब्ध कराने का कदम उठाया है. एजेंसी के मुताबिक नि:शुल्क जन्म नियंत्रण की शुरुआत यह सुनिश्चित करने के लिए की गई थी कि युवतियां गर्भनिरोधक लेना बंद न कर दें, क्योंकि कई युवतियां इसका खर्च वहन नहीं कर सकतीं.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की शुरुआत में फ्रांसीसी सरकार ने 25 साल तक की सभी महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक मुफ्त कर दिया था. इसका असर 30 लाख महिलाओं पर पड़ा था.