ब्रिटिश प्रधानमंत्री के इस्तीफे से सरकार संकट में, रूस ने भी चेताया
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद के अपने पदों से इस्तीफ़ा देने के बाद सरकार पर ख़तरे के बादल मंडराने लगे हैं। जॉनसन सरकार के नों ही मंत्रियों ने जॉनसन की देश को चलाने की क्षमता पर सवाल उठाते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
दरअसल, यह संकट एक सेक्स स्कैंडल से उपजा है, जिसमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के एक क़रीबी सांसद लिप्त हैं। सुनक ने अपना इस्तीफ़ा देते हुए कहा था कि ब्रिटेन के नागरिक यह उम्मीद करते हैं कि सरकार एक सही, योग्य और गंभीर तरीक़े से काम करे। वहीं जावेद का कहना था कि सरकार देश के हित में काम नहीं कर रही है। इन दोनों मंत्रइयों के इस्तीफ़ों के बाद, विपक्ष ने जॉनसन से इस्तीफ़ा भी मांग लिया था। ब्रिटेन में उपजे इस संकट के मद्देनजर रूस ने भी ब्रिटेन को चेताया है कि पहले अपनी अंदरूनी समस्याओं को हल करो फिर हमारी ओर देखो।
रूस का कहना है कि ब्रिटेन को रुस के विरुद्ध अपनी शक्ति का प्रयोग करने के स्थान पर अपने आंतरिक संकट से निबटना चाहिए। माॅस्को के अनुसार रूस का मुक़ाबला करने के लिए ब्रिटेन ने अपनी पूरी शक्ति लगा दी है जबकि वह ख़ुद ही गंभीर आंतरिक राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि वह देश जो अपनी आंतरिक समस्याओं के समाधान में अक्षम दिखाई दे रहा है उसने माॅस्को के विरुद्ध अपनी पूरी शक्ति लगा रखी है। ज़ाख़ारोवा ने कहा कि लंदन को पहले अपनी परेशानियों को दूर करना चाहिए क्योंकि वह अपनी अंदरूनी समस्याओं के समाधान में अक्षम दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, रूस के विरुद्ध बेपनाह पैसा ख़र्च करते हुए अपनी सारी शक्ति झोंक चुका है जबकि उससे अपनी आंतरिक समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री से इस्तीफ़े की मांग ऐसे समय में की जा रही है, जब उनकी सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना किए एक महीना भी नहीं हुआ है, जिसमें उनकी ही अपनी पार्टी के 41 फ़ीसद सांसदों ने उनके ख़िलाफ़ मतदान किया था।