अंतर्राष्ट्रीय

गाजा में हमास का सैन्य मुख्यालय तबाह, इजराइल ने की कार्यवाही

Satyapal Singh Kaushik
16 Oct 2023 5:15 PM IST
गाजा में हमास का सैन्य मुख्यालय तबाह, इजराइल ने की कार्यवाही
x
इजराइल सेना ने हमले में हमास कमांडर अली काची के सैन्य मुख्यालय को भी उड़ा दिया है।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग में हमास आतंकियों का सफाया लगातार जारी है। इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में हमास के सभी खूंखार कमांडर मारे जा रहे हैं। इजरायली सेना ने हमले में हमास कमांडर अली काची के सैन्य मुख्यालय को भी उड़ा दिया है।

हमले का वीडियो हुआ जारी

इस हमले का वीडियो इजरायल की वायुसेना ने जारी किया है। पिछले 10 दिनों से हमास के साथ युद्ध में इजरायल ने अब तक उसके छह टॉप कमांडरों को ढेर कर दिया है। इससे हमास की कमर टूट गई है। अब हमास आतंकियों के पास इजरायली सेना से बचने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा, लिहाजा उन्होंने गाजा पट्टी में नागरिकों को बंधक बनाना शुरू कर दिया है।

हमास का नष्ट हुआ मुख्यालय

आज अभी भी गाजा पट्टी में इजरायली वायुसेना का हमला जारी है। इजरायली वायुसेना ने बताया कि पिछले कुछ घंटों में हमास के दर्जनों ऑपरेशनल मुख्यालय और मोर्टार बम लॉन्चिंग पोजीशन को नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही खत्म किए गए आतंकी संगठन हमास की नजाबा फोर्स के कमांडरों में से एक अली काची के सैन्य मुख्यालय को भी नष्ट कर दिया गया।

हमास को खत्म कर देंगे: इजराइल

लड़ाई के आज 10 वें दिन इजरायली सेना ने दावा किया है कि, उसने हमास के गुर्गों के घरों पर शक्तिशाली हमला जारी रखा है। हमास के सभी प्रमुख वरिष्ठ अधिकारियों, बुनियादी ढांचे, सैन्य प्रतिष्ठानों और सैन्य मुख्यालयों को नष्ट कर दिया है। इजरायली सेना ने कहा कि हमास के आतंकवाद के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे। हर घंटे और हर मिटन हम अपने लोगों की सुरक्षा भी करते हैं और हमास पर हमले भी जारी रखे हैं।

हमास के कई आतंकी ढेर

इजरायली वायु सेना के भीषण हमले में हमास के कई अन्य आतंकी भी मारे गए हैं। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में अपनी भीषण गर्जना और बमबारी से हाहाकार मचा दिया है। इजरायली वायुसेना के हमले में हमास के कई आतंकवादियों को मार गिराया है। इजरायल की वायुसेना ने ऐसे वक्त में हमास के सैन्य ऑपरेशनल मुख्यालयों पर हमला किया जब वे आतंकवादी संगठन सैन्य परिसर में ही मौजूद थे। आज रात गाजा पट्टी के उत्तर में वायु सेना ने जबरदस्त हमला किया है।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story